संदिग्धों को घर से निकाल कर जांच करके क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया

संदिग्धों को घर से निकाल कर जांच करके क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया

Prakash prabhaw news 

 

Report --- 

 

नगराम में  पांच को किया गया क्वॉरेंटाइन

 


 नगराम / लखनऊ

 

नगर पंचायत नगराम  में पांच संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में  अलग अलग रखकर क्वॉरेंटाइन किया गया है

 

नगराम सीएचसी की टीम व नगराम पुलिस मौके पर पहुंचकर   संदिग्धों को घर से निकाल कर जांच करके क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया संदिग्ध व्यक्तियों में मासूम राजा मुकेश मोहम्मद अदनान मोहम्मद अफ़वान  जो लखनऊ कैसरबाग से आए थे कुछ मजदूर कानपुर के भी थे नगराम में रह रहे थे नगराम पुलिस का सराहनीय कदम जनता को सुरक्षित रखने के लिए रातों दिन कार्यरत है

 

एसआई अरविंद कुमार अपनी पूरी टीम के साथ नगराम कस्बे में पूरी तरह से सतर्कता बरत रहे हैं साथ में नगर पंचायत के कर्मचारी शिव सुख राम सुमिरन और मोहम्मद  सुहेल और  सफाई कर्मचारी पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं

 

जिससे कोरोना जैसी महामारी को नगराम में प्रवेश न मिल सके एसआई अरविंद कुमार ने नगर पंचायत नगराम वासियों से अपील की घर पर रहे सुरक्षित रहे लॉक डाउन का पालन करें खुद सुरक्षित रहें सब को सुरक्षित रखें सामाजिक दूरी का ध्यान रखें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिले जो बाहर से आए हैं

 

पुलिस को सूचित करें  जिसमें सभी की भलाई है

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *