देश की एकता-अखण्डता को बरकरार रखने के उद्देश्य से सदभावना दिवस मनाया गया

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
देश की एकता-अखण्डता को बरकरार रखने के उद्देश्य से सदभावना दिवस मनाया गया
ब्यूरो उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर । भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ,अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गिरिजेश कुमार चैधरी व नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान के तहत देश में कानून का सम्मान रखते हुए सभी को सम्मानजनक जीवन यापन करने का अधिकार है। ऐसे में आपसी सौहार्द की भावना जाग्रत हो, इसलिए भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि देश की एकता-अखण्डता को बरकरार रखने के उद्देश्य से सद्भावना दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा की तथा सद्भावना की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बरखा सिंह आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
Comments