साठ वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से मचा हडकंप

क्राइम न्यूज़, अपराध समाचार
प्रकाश प्रभाव
निगोहां, लखनऊ
13 जुलाई
साठ वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से मचा हडकंप
निगोहां थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम अघैया गांव के पास लगभग साठ वर्षीय अधेड का शव मिलने से हडकंप मच गया। सूचना पर पहुची निगोहा पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार निगोहा थाना क्षेत्र के अघैया गांव के पास कच्चे मार्ग पर सुबह लगभग 7:00 बजे चौकीदार सर्वेश कुमार ने निगोहा पुलिस को सूचना देकर बताया की अघैया गांव के पास कच्चे मार्ग पर एक शव पडा है।
सूचना मिलते ही निगोहा पुलिस आनन फानन मौके पर पहुंची और शव को लेकर पहचान व जांच करना शुरू कर दिया। शव के पास एक डायरी मिली जिसमे उसका नाम बुध्दिलाल, बेडिया निवासी बरगदिया खेडा लिख हुआ है.
पुलिस ने उसी पते पर घर वालो को जानकारी दी। मौके पर घर वाले पहुचे। वही परिजनो ने बताया की सोमवार को भंवरेश्र्वर मेला गये थे जहा लोगो से मांग मांग कर खाते पीते थे। संभवत शराब के ज्यदा सेवन करने के कारण व वृध्द होने के कारण रास्ते मे गिरे है जिससे उन्हे सिर मे चोट आई है उसी कारण उनकी मृत्यु हो गयी हो। रात मे पुलिस ने शव का पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
Comments