सतर्कता अपनाएं, दूसरों को भी करें जागरूक

सतर्कता अपनाएं, दूसरों को भी करें जागरूक

Prakash Prabhaw News

सतर्कता अपनाएं, दूसरों को भी करें जागरूक

16 may, 2020

विशाल अवस्थी की रिपोर्ट


बहराइच। कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम निगरानी समिति का गठन किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटेरा में निगरानी समिति की बैठक आयोजित कर समिति के सदस्यों व प्रधानों को खुद सतर्कता अपनाने व दूसरों को भी जागरूक करने के लिए कहा गया।

पीएचसी मटेरा में आयोजित बैठक में चिकित्साधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधानों व ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों से कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा। जो लोग बाहर से आए हैं उन्हें घर में ही परिवारजनों से अलग रहने के लिए जागरूक करें।

खांसी, जुकाम, बुखार व अन्य बीमारी से पीड़ित होने पर इसकी सूचना तुरंत चिकित्सकों को दें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बाहर से आए सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जरूरी सलाह दे रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता अपनाना बेहद जरूरी है।

समय-समय पर हाथों को अच्छी तरह से साबुन से साफ करने, घर से बाहर निकलने पर चेहरे को मास्क व गमछे से ढक कर रखने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही संक्रमण से बचाव का बेहतर माध्यम है। चिकित्साधिकारी ने बताया कि ग्राम निगरानी समिति की ओर से प्रवासी लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

उन्हें जरूरी एहतियात बरतने को कहा जाएगा। निगरानी समिति की ओर से सभी लोगों की सूची बनाई जाएगी। थानाध्यक्ष मटेरा शेषमणि पांडेय ने कहा कि समिति के सदस्यों की ओर से बताए गए सुझावों को अगर कोई नहीं मान रहा है या फिर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से लड़ाई में सभी के सहयोग की जरूरत है। इस मौके पर डॉ. शालिनी, ओम प्रकाश पांडेय, अब्दुल्ला, इमरान, मालिक राम वर्मा, इंद्र प्रताप, लईक, गुलाम जिलानी समेत अन्य मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *