सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के उपयोग का पालन सुनिश्चित कराया जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी

सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के उपयोग का  पालन सुनिश्चित कराया जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी

सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के उपयोग का

पालन सुनिश्चित कराया जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी 



लखनऊ। 09 जुलाई 2020


उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या के दृष्टिगत कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग की स्थिति का आंकलन सम्बन्धित अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव तथा विभागाध्यक्ष द्वारा स्वयं कर लिया जाये। समस्त कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के उपयोग का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाये। यह भी निर्देश दिये कि समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ के 50 प्रतिशत कर्मचारियों तक रोस्टर के आधार पर वर्क फ्राम होम की अनुमति के सम्बन्ध में अपने विभागीय मंत्री से अनुमोदन प्राप्त कर लिया जाये। समूह ‘क’ एवं ‘ख’ के सभी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।

श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि रोस्टर के अनुसार घर से कार्य सम्पादित कर रहे कार्मिक इस अवधि में अपने मोबाइल एवं इलेक्ट्राॅनिक साधनों के माध्यम से कार्यालय के संपर्क में रहेंगे, उन्हें आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय भी बुलाया जा सकता है। यह दिशा-निर्देश उन कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे, जो ऐसी आकस्मिक एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं तथा कोविड-19 की रोकथाम में प्रत्यक्ष भूमिका अदा कर रहे हैं। अधीनस्थ कार्यालयों, स्थानीय निकायों, निगमों आदि के लिये भी इसी प्रकार की व्यवस्था की जा सकती है।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक कार्यालय में आने वाले कार्मिकों की थर्मल स्कैनर से स्कैनिंग अवश्य की जाये तथा सैनेटाइजर आदि की व्यवस्था रखी जाये। इसके साथ ही कोरोना के प्रसार को रोकने हेतु कार्यालयों का विसंक्रमण (क्पेपदमिबजपवद) भी कराया जाये। कोरोना से बचाव की आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक कार्यालय में कोरोना हेल्प डेस्क अवश्य स्थापित हों। उन्होंने कहा कि अगर किसी कार्यालय में संक्रमण के मामले पाये जाते हैं, तो उस कार्यालय का विसंक्रमण (क्पेपदमिबजपवद) 24 घण्टे के अन्दर कराया जाये, जिससे कार्यालय लंबे समय तक बंद न रहे तथा जन सामान्य को कोई असुविधा न हो।  

--------

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *