ससुरालियों ने बहु पर किये जुल्म, नीद की दवा दे निकलते थे खून

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 22 जून 2020
अनिल कुमार, रिपोर्टर
ससुरालियों ने बहु पर किये जुल्म, नीद की दवा दे निकलते थे खून
कौशाम्बी । कौशाम्बी जनपद की एक बिटिया पर उसके ससुराल वालों ने इस कदर दहेज़ के लिए जुल्म किये कि उसे देख और सुन कर किसी की भी रूह कांप जाये । पीड़ित के अनुसार उसके ससुराल वाले उसे दहेज़ में चार पहिया गाड़ी के लिए प्रताड़ित करते थे और मांग न पूरी होने पर उसे नीद की गोली खिला कर उसके शरीर से खून निकलते थे ।
आपको बता दे की जनपद के कौशाम्बी थाना के आम्बा कुँआ गॉव के देशराज की पुत्री प्रीती का विवाह सदर कोतवाली के निजामपुर नौगीरा के राजेश के साथ हुआ था । पीड़ित के पिता का कहना है उसने शादी में अपनी बेटी को अपनी हैसियत के अनुसार उपहार दिए । फिर भी ससुराल के लोग दहेज़ में चार पहिया गाड़ी की मांग करते हुए । उसकी बेटी पर जुल्म करने लगे ।
कुछ दिन पूर्व जब पीड़ित की माँ और भाई उसे बुलाने गए तो ससुराल वालो ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी ।किसी तरह जब बेटी को घर लेकर पहुचे तो बिटिया ने बताया कि उनके क्या क्या जुल्म हुए है । पीड़ित ने अपने ऊपर हुए जुल्म की शिकायत एसपी से है ।
Comments