ससुर की पिटाई कर डर के मारे भाग रहे बाइक सवार युवकों में एक की गिरकर मौत

ससुर की पिटाई कर डर के मारे भाग रहे बाइक सवार युवकों में एक की गिरकर मौत
*पी पी एन न्यूज*
*( कमलेन्द्र सिंह)*
खागा/ फतेहपर
किशनपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर पी एच सी से ससुर की पिटाई कर पुलिस के भय से भाग रहे तीन बाइक सवार युवकों में एक युवक की बाइक से गिरकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकी म्रतक के स्वजनों ने म्रतक के साथी के भुक्तभोगी ससुर के ऊपर ही बाइक में सामने से डंडा मारकर गिराने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के टेनी गाँव निवासी कंचन अपनी गर्भवती पुत्री संध्या जो कि ससुरालीजनों से मनमुटाव अपने मायके में ही रह रही है। सोमवार को इलाज कराने के लिये विजयीपुर पी एच सी लेकर आया था।
जहां पर चिकित्सकों ने गर्भवती के पिता कंचन से इलाज के नाम पर बड़ी रकम मांगी थी। जिस पर
कंचन ने अपने किशनपुर थाना क्षेत्र के मठेठा गाँव निवासी दामाद दीपू पुत्र ओम प्रकाश से कुछ रुपयों की मदद करने के लिये जरिये फोन कहा।
जिस पर दीपू अपने भाई श्यामू व गाँव के ही पड़ोसी साथी के ननबुद पुत्र लल्लू के साथ बाइक से विजयीपुर सी एच सी पहुँचा।
जहां दीपू का अपने ससुर कंचन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
जो कि इस कदर बढ़ा की दीपू व उसके साथियों ने ससुर कंचन को ताबड़तोड़ तीन चार तमाचे जड़ दिये। झगड़ा बढ़ता देखकर अस्पताल स्टॉफ कर्मियों ने घटना की सूचना विजयीपुर चौकी पुलिस को दे दी। जिस पर तीनों बाइक सवार युवक पुलिस के भय से तेज रफ्तार से अपने गाँव की ओर भाग रहे थे।
इसी दौरान जैसे ही बाइक सवार युवक किशनपुर थाना क्षेत्र के अमनी गाँव के पास स्थित दुर्गा मंदिर के पास पहुँचे बाइक की पिछली सीट में बैठा लग्भग 25 वर्षीय युवक ननबुद पुत्र लल्लू चलती बाइक से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिये हरदों अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सीय परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जबकी म्रतक के स्वजनों ने साथी के पीड़ित ससुर के ऊपर ही बाइक में सामने से डंडा मारकर गिराने का आरोप लगाया है।
जबकी घटना स्थल के पास मौजूद (प्रत्यक्षदर्शियों) स्थानीय ग्रामीणों ने ऐसी किसी बात से स्पष्ट इंकार किया है।
म्रतक के स्वजनों में आकस्मिक घटित घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।
मामले के बावत किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है। जाँच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments