विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ के प्रेक्षक एस ए रमन एवं विश्वनाथ गंज के प्रेक्षक एस सरवनन ने क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 February, 2022 22:09
- 462

प्रतापगढ
12.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ के प्रेक्षक एस0ए0रमन एवं विश्वनाथ गंज के प्रेक्षक एस0 सरवनन ने क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में विधानसभा क्षेत्र 248 प्रतापगढ़ सामान्य प्रेक्षक श्री एस0 ए0 रमन एवं उप जिलाधिकारी सदर प्रतापगढ़ के साथ क्रिटिकल मतदान केंद्र-24 प्राथमिक विद्यालय माल गोदाम रोड, 28 प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन, 30 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़, 36 तिलक इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ का निरीक्षण किया गया तथा जरूरी व्यवस्थाये कराने हेतु निर्देशित दिये गए, इसके साथ-साथ उड़नदस्ता टीम द्वारा इलाहाबाद फैजाबाद रोड के छीडा बॉर्डर पर की जा रही निगरानी का निरीक्षण किया तथा जरूरी निर्देश दिए गये। निरीक्षण के दौरान लाइजन आफिसर श्री चंद्रवीर, कानूनगो राहुल सिंह सदर तहसील प्रतापगढ़ भी उपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र 247 विश्वनाथगंज के प्रेक्षक एस0 सरवन ने भी क्रिटिकल बूथ सराय मुरार सिंह,पुरैलि, गाजीपुर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए इसी दौरान राम भवन, डॉक्टर संतोष शुक्ल, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments