प्रधान पति ने महिलाओं को दीपावली पर्व पर उपहार स्वरूप भेंट की साड़ी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 November, 2020 15:26
- 626

प्रतापगढ
15.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधानपति ने महिलाओं को दीपावली पर्व पर उपहार स्वरूप भेंट की साड़ी
प्रतापगढ़ जनपद के बिहार ब्लॉक के अवतारपुर ग्रामसभा में दीपावली के पावन पर्व पर प्रधान पति समाजसेवी गबलू सिंह ने ग्रामसभा की सभी महिलाओं को उपहार स्वरूप साड़ी भेंट की, दीपावली के शुभ अवसर पर माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती हैं वही ग्रामसभा की सभी महिलाओं को गृहलक्ष्मी का दर्जा देते हुए सभी को समाजसेवी पूर्व प्रधान दिनेश बहादुर सिंह मास्टर साहब के हाथों साड़ी भेंट किया और कहा कि जो आने जाने में असमर्थ हैं उन महिलाओं को उनके घर तक साड़ी पहुँचाई जाएगी,बताते चलें कि अवतारपुर ग्रामसभा के प्रधानपति गबलू सिंह ने 1100 साड़ियों के उपहार स्वरूप वितरण की व्यवस्था की थी लेकिन बाद में संख्या अधिक होने की वजह से सैकड़ों साड़ियों की और व्यवस्था करनी पड़ी। प्रधानपति गबलू सिंह ने बताया कि उपहार के रूप में जो साड़ी वितरित की जा रही है उसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है,प्रधानपति के द्वारा साड़ी का उपहार मिलने पर ग्रामसभा की महिलाएं उनकी भूरि भूरि प्रशंसा करती नजर आ रही हैं ,इस साड़ी वितरण आयोजन में समाजसेवी गबलू सिंह के अलावा बालजी शुक्ल, राजेश श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र यादव, रिंटू सिंह, मटरू सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments