ग्राम पंचायतों के प्रधानो तथा उनके सदस्यो एवं समस्त क्षेत्र पंचायत के सदस्यों और जिला पंचायत के सदस्यों के सामान्य निर्वाचन की समय सारिणी जारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 March, 2021 19:25
- 482

प्रतापगढ
26.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों एवं समस्त क्षेत्र पंचायत के सदस्यों और जिला पंचायत के सदस्यों के सामान्य निर्वाचन की समय सारिणी जारी
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि जनपद प्रतापगढ़ की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों एवं समस्त क्षेत्र पंचायत के सदस्यों और जिला पंचायत के सदस्यों के सामान्य निर्वाचन जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश के बाधित न हो एवं ऐसी ग्राम पंचायतें जिनका कार्यकाल छः माह से अधिक अवशेष हो को छोड़कर समय सारिणी जारी की गयी है। उन्होने बताया है कि 07 अप्रैल से 08 अप्रैल तक पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक नामांकन, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 09 अप्रैल से 10 अप्रैल तक पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक, दिनांक 11 अप्रैल को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवारी वापसी व दिनांक 11 अप्रैल को ही अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक आवंटन, मतदान दिनांक 19 अप्रैल को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक तथा मतगणना दिनांक 02 मई को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति की जायेगी।
उन्होने बताया है कि सूचना के अधीन निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अपने से सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के प्रधानों, सदस्यों, क्षेत्र पंचायत के सदस्यों एवं जिला पंचायत के सदस्यों के स्थानों/पदों पर निर्वाचन हेतु प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुये दिनांक 27.03.2021 को सूचना निर्गत करेगें। निर्वाचन अधिकारी की सूचना निर्गत किये जाने के दिनांक अर्थात दिनांक 27.03.2021 से नामांकन पत्रों का विक्रय किया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि सामान्य निर्वाचन में प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। सदस्य जिला पंचायत के नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य जिला मुख्यालय पर होगा। ग्राम पंचायत के प्रधानों, सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के मतों की गणना तथा परिणाम की घोषणा सम्बन्धित विकास खण्ड के अन्तर्गत निर्धारित मतगणना स्थल पर की जायेगी। जिला पंचायत के सदस्यों के मतों की गणना विकास खण्ड के अन्तर्गत निर्धारित मतगणना स्थल पर की जायेगी तथा परिणाम की घोषणा जिला पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
Comments