निमंत्रण गई वृद्धा अचानक हुई गायब, परिजन परेशान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 May, 2022 22:59
- 551

प्रतापगढ
16.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
निमंत्रण गयी वृद्धा अचानक हुई गायब,परिजन परेशान
प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की वृद्धा अपने पुत्र के साथ रविवार की शाम उमरी कोटिला गांव में दावत खाने गयी थी।ज़हा से वह गायब हो गई।जिससे परिजन परेशान हो गए।कुंडा थाना क्षेत्र के टिकरिया बुजुर्ग कनावा निवासी राम बहादुर पटेल पुत्र जगन्नाथ रविवार को अपनी माता रामपति को लेकर बाघराय थाना क्षेत्र में स्थित उमरी कोटिला में अपनी बुआ के घर एक निमंत्रण में लेकर गया था।जहां से घर वापस लौटते समय अचानक से उसकी मां कहीं गायब हो गई।काफी खोजबीन के पश्चात जब वह नहीं मिली तो परेशान पुत्र घर लौट आया।फिर सुबह तक ढूंढने के पश्चात भी जब वह नहीं मिली तो पीड़ित परेशान हो गया।इसके पश्चात पीड़ित ने बाघराय थाने में तहरीर दी है।
Comments