सुरेश खन्ना ने किया वृक्षारोपण
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
सुरेश खन्ना ने किया वृक्षारोपण
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ व हज विभाग मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता(नन्दी) जी ने हनुमत धाम में वृक्ष रोपित कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याएं भी सुनी।
इसके उपरांत खन्ना ने ग्राम कठपुरा नगला विकास खण्ड सिंधौली में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया।निर्देश दिए कि पुल निर्माण कार्य मे गति लाई जाए और जल्द से जल्द जनता के उपयोग के लिए समर्पित किया जाए।
उन्होंने कहा है कि पुल का निर्माण हो जाने पर आवागन में क्षेत्र की जनता को सुविधा मिलेगी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Comments