सिरौली पुलिस चौकी को फायर ब्रिगेड गाड़ी से किया गया सेनेटाइज ।
सिरौली पुलिस चौकी को फायर ब्रिगेड गाड़ी से किया गया सेनेटाइज ।
महमूदाबाद , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र में पुलिस सहायता केन्द्र सिरौली कोतवाली महमूदाबाद सीतापुर को फायर ब्रिगेड गाड़ी के माध्यम से पुलिस चौकी सिरौली को व पुलिस चौकी के आस पास भी सेनेटाइज का कार्य किया गया।
फायर ब्रिगेड गाड़ी पर तैनात फायर ब्रिगेड कर्मी व कोतवाली महमूदाबाद पुलिस कर्मियों से सेनेटाइज के विषय मे जानकारी प्राप्त की। तो उन्होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में आने वाली सभी पुलिस चौकियों पर जाकर के फायर ब्रिगेड की गाड़ी के माध्यम से क्षेत्र में लगभग सभी चौकियों का सेनेटाइज किया जा रहा है।
सिरौली पुलिस चौकी का सेनेटाइज फायर ब्रिगेड की गाड़ी के माध्यम से कर दिया गया है।वहीं पुलिस सहायता केन्द्र सिरौली कोतवाली महमूदाबाद जिला सीतापुर का सेनेटाइज होने के पश्चात सिरौली पुलिस चौकी पर काo उदय राज , गार्ड राम कुमार आदि पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर ।
Comments