सिरौली में पशु चिकित्सालय का कराया जा रहा मानक विहीन निर्माण कार्य ।

सिरौली में पशु चिकित्सालय का कराया जा रहा मानक विहीन निर्माण कार्य ।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत सिरौली में काफी दिनों से जर्जर हालत में पड़े पशु चिकित्सालय की शुद लेने वाला कोई नही था। फिर प्रशासन के द्वारा पशु चिकित्सालय निर्माण कार्य कराने के लिए ग्राम पंचायत सिरौली में आया है। और वही पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बताया कि पशु चिकित्सालय (अस्पताल) को किसी ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। जो कि मानक विहीन कार्य कराकर अस्पताल को तैयार किया जा रहा है। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा मीडिया कर्मियों को मिली तो सिरौली ग्राम पंचायत के सिरौली पुरवा गांव में पशु चिकित्सालय अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है। जहाँ पर ठेकेदार के द्वारा अस्पताल निर्माण कार्य में पीला , दोमा ईट व मानक विहीन मैटेरियल का प्रयोग कर बनाया जा रहा है। उपरोक्त प्रकरण की सूचना मिलने पर पशु अस्पताल प्रांगण में मीडिया कर्मियों ने पहुंचकर ईट व मैटेरियल को देखा तो ज्ञात हुआ कि अस्पताल को मानक विहीन तरीके से ही बनाया जा रहा है।
वही पर जब मीडिया कर्मियों ने अस्पताल बनवा रहे ठेकेदार से बात करनी चाही। तो वहां पर मजदूरी का कार्य कर रहे लोगो से जानकारी मिली की ठेकेदार यहां पर मौजूद नही है।
ठेकेदार लखनऊ से कल पशु चिकित्सालय को देखने आएंगे और आप लोग कल ठेकेदार से बात करना ।
हम लोग तो मजदूर है जो कि अस्पताल के बारे में कोई भी जानकारी नही दे पायेंग और हम लोगो से जितना ठेकेदार बताते है हम लोग उतना ही कार्य करते हैऔर तो और पशु चिकित्सालय का मानक विहीन निर्माण कार्य कराते कराते बनने की कागार पर पहुंच गया लेकिन फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों की नजर इस भवन पर नही पड़ी।
जिसके कारण आज भी मानक विहीन तरीके से पशु अस्पताल को बनाया जा रहा है और लगभग सभी जिम्मेदार अधिकारी मौन साबित होते नजर आ रहे है।
खबर लिखे जाने तक अस्पताल का निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा ही कराया जा रहा है।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments