राष्ट्रीय बालिका दिवस और उत्तर प्रदेश दिवस पर सेमिनार और सम्मान कार्यक्रम

राष्ट्रीय बालिका दिवस और उत्तर प्रदेश दिवस पर सेमिनार और सम्मान कार्यक्रम

PPN NEWS

राष्ट्रीय बालिका दिवस और उत्तर प्रदेश दिवस पर सेमिनार और सम्मान कार्यक्रम

शशांक मिश्रा

मोहनलालगंज, लखनऊ

सरल केयर फाउंडेशन ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर  "मेघावी छात्राओं का सम्मान" और "लड़कियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता" पर परिचर्चा का आयोजन  उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा मोहनलालगंज लखनऊ में किया। इस मौके पर लड़कियों के लिए सैनेटरी पैड्स का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में डायट प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक पवन सचान जी, खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद जी मोहनलालगंज की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विजय लक्ष्मी, उत्तर प्रदेश सूचना विभाग में विशेष कार्याधिकारी राजेश राय, शिक्षा विद गीतांजलि सिंह भदौरिया, बाबू सुंदर सिंह एजुकेशन ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन रीना सिंह, सरल केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीता सिंह, विनीत सिंह , आईपी सिंह, उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरा की शिक्षक रजनी दीक्षित, पुष्पलता जी, रेनुका श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार, आरती दीक्षित और रश्मि सहित तमाम लोग उपस्थित थे।


मानसी बनी एक दिन की शिक्षिका

राष्ट्रीय बालिका दिवस यानि 'नेशनल गर्ल चाइल्ड डे' हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई। इसका उद्देश्य है कि बालिका जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ सके. चाहे वह क्षेत्र खेल का हो या राजनीति, घर हो या उद्योग. लड़कियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता पर चर्चा की गई। चर्चा में हिस्सा लेते हुए वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।


कक्षा 8 की छात्रा मानसी को एक दिन के शिक्षक बनाया गया। मानसी ने शिक्षक बन कर सभी को पढ़ाया।  वो करियर के रूप में भी पढ़ाने को ही चयन करना चाहती है।


मेधावी छात्रों का सम्मान

जिन छात्रों को अपनी क्लास में सबसे अधिक नम्बर परीक्षा में हासिल हुए थे उनको स्कूल बैग दे कर सम्मानित किया गया। इनमे आस्था सिंह, दीपांशु, प्रतिज्ञा, माही, प्रतिज्ञा, कामिनी, विपिन और शिल्पा रावत प्रमुख थीं


उत्तर प्रदेश दिवस पर सम्मानित किए गए पत्रकार

सरल केयर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर समाज के पथ प्रदर्शक और चौथे स्तंभ के पहरेदार लखनऊ जिले के मोहनलालगंज और निगोन्हा के पत्रकारों को सरल केयर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश पत्रकारिता रत्न सम्मान 2021 दे कर सम्मानित किया गया। यह सभी पत्रकार कोरोना काल मे लोगो की मदद के लिए सबसे अधिक सक्रिय थे सामाजिक जागरूकता अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहते हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *