सिरौली चौराहे पर ऑटो रिक्शा व बाइक की टक्कर महिला व बच्चा घायल।

सिरौली चौराहे पर ऑटो रिक्शा व बाइक की टक्कर महिला व बच्चा घायल।
महमूदाबाद , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के सिरौली चौराहे पर ऑटो रिक्शा चालक महमूदाबाद निवासी व मोटरसाइकिल सवार की आपस मे भिड़त हो गई है। जिसमे बाइक सवार सुनील सिंह निवासी गाडीहा झब्बू हरदोई की पत्नी शिम्पी व छोटा बच्चा यस सिंह के चोट आई ।जिन्हें नजदीकी क्लीनिक पर इलाज कराकर घर भेज दिया गया।सूचना पाकर मौके पर सिरौली चौकी पर तैनात दीवान उदयराज जैन ,गार्ड गोकुल प्रसाद घायलों के पास पहुंचे । और दोनों लोगो की बात भी सुनी।बाइक सवार (घायल ) पक्ष ने ऑटो रिक्शा चालक को छोड़ दिया ।और भविष्य में रिक्शा को सही ढंग चलाने की सलाह दी।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments