सरकारी गल्ले की दुकान के आवंटन में धांधली
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 26 September, 2020 20:18
- 930

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - धीरज शर्मा
सरकारी गल्ले की दुकान के आवंटन में धांधली
करछना/ प्रयागराज। करछना तहसील के ग्राम सभा घोड़ेडीह के अंतर्गत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन से संबंधित विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा असंवैधानिक तरीके से दुकान के आवंटन का मामला प्रकाश में आया है। कुछ समय पूर्व सरकारी दुकान पर अनियमितता पाए जाने के कारण उप जिलाधिकारी द्वारा दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दुकान के संबंध में बिना ग्राम वासियों को सूचना दिए गोपनीय तरीके से एक बैठक की गई जिसमें नई दुकान के आवंटन के संबंध में प्रस्ताव रखा गया। इस बैठक में एडीओ पंचायत तथा ग्राम प्रधान राजेश पटेल भी मौजूद थे। ग्राम वासियों को जब इस बात का पता चला कि बिना मुनादी कराए ही सरकारी दुकान के आवंटन के संबंध में बैठक की जा रही है तो कुछ लोगों ने एडीओ पंचायत से इस बारे में पूछा। वहां मौजूद लोगों के अनुसार एडीओ पंचायत ने कहा कि मुनादी कराना कोई आवश्यक नहीं है। तत्पश्चात ग्राम वासियों ने एडीओ पंचायत एवं ग्राम प्रधान का विरोध करते हुए वहां धरना प्रदर्शन कर अपना दुख व्यक्त किया।
इस तरह की घटनाओं से यह तो निश्चित हो जाता है कि कहीं न कहीं सरकारी तंत्र में कुछ न कुछ खामियां जरूर है जिसका परिणाम आम जनता को भोगना पड़ता है। उक्त घटना के संबंध में छोटे लाल शर्मा, ननकू पांडे, बबलू पांडे, कैलाश नाथ शर्मा, अनुज शर्मा, रजनी कांत शर्मा, हरिश्चंद्र सोनकर देवेश शर्मा, अमन शर्मा, अभिषेक पांडे इत्यादि लोगों ने धरना प्रदर्शन कर सरकारी तंत्र के प्रति अपना दु:ख व्यक्त किया।
Comments