सरकार द्वारा तय की गई धनराशि देने के बाद भी नहीं मिलती उपभोक्ताओं को वजन की मात्रा में गैस

सरकार द्वारा तय की गई धनराशि देने के बाद भी नहीं मिलती उपभोक्ताओं को वजन की मात्रा में गैस
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर
जनपद के इंडियन गैस एजेंसी उपभोक्ताओं ने आज होम डिलीवरी मैन द्वारा मंगाए गए घरेलू गैस की घट तौली के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ता इंडियन गैस एजेंसी के घरेलू गैस के उपभोक्ता है वह पिछले लंबे समय से इंडियन गैस एजेंसी द्वारा ही अपने घर की घरेलू गैस भरवा दे हैं वहीं उन्होंने बताया कि इंडियन गैस एजेंसी के होम डिलीवरी मैन के पास ना तो वजन करने के लिए कांटा है और जब घरेलू गैस लाने वाले डिलीवरी मैन से घरेलू गैस के सिलेंडर का वजन पड़ोस की ही आटा पीसने वाली चक्की के तराजू में कराया गया तो कहने को तो इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा घरेलू गैस में 14 किलो 200 ग्राम गैस का वजन के साथ खाली सिलेंडर का वजन लिखा होता है दोनों को कैलकुलेट किया जाए तो 14 किलो 200 ग्राम गैस के साथ कोई भी सिलेंडर का भजन 29 किलो 200 ग्राम से नीचे नहीं होता परंतु 15 किलो 400 ग्राम खाली सिलेंडर का वजन होने के साथ गैस का वजन मिलाकर 29 किलो 600 ग्राम होना चाहिए परंतु 3 किलो गैस कम होने के कारण आखिरकार उपभोक्ताओं को समझ में नहीं आ रहा है वही डिलीवरी मैन ने बताया कि घरेलू गैस सीधा इंडियन गैस एजेंसी के गोदाम से लेकर लोगों के घरों में होम डिलीवरी करते हैं तो फिर माना जाए तो या फिर इंडियन गैस एजेंसी से गैस की घाटोली हो रही है क्योंकि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा खाली सिलेंडर भरने के साथ भरे सिलेंडर का वजन करते हुए वहां से पूरी गैस पर्याप्त मात्रा में मिलती है फिर प्रश्न यह खड़ा होता है कि क्या इंडियन गैस एजेंसी से गैस की घट तौली की जाती है या फिर इसके पीछे कोई और ही राज छुपा है लेकिन कहीं ना कहीं उपभोक्ता घट तौली का शिकार हो रहे हैं वही जिले का बाट माप विभाग द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है और उपभोक्ता पूरी रकम अदा करने के बाद भी घरेलू गैस से 3 किलो कम गैस का सिलेंडर लेने में मजबूर है क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है कि जब उपभोक्ता सरकार द्वारा तय की गई घरेलू गैस की धनराशि का भुगतान कर रहा है तो सरकार द्वारा तय की गई घरेलू गैस उसे पूरी आखिरकार क्यों नहीं मिल पा रही है यह अपने आप में एक बड़ा प्रश्न है वहीं उपभोक्ताओं ने अपना नाम ना दर्शाने की बात कही है क्योंकि उन्हें यह डर है कि कहीं इंडियन गैस एजेंसी द्वारा उनके घरेलू गैस का कनेक्शन ना रद्द कर दिया जाए या फिर घरेलू गैस का स्थानांतरण भी इंडियन गैस एजेंसी के कर्मचारी कर सकते हैं
Comments