सरकार तेल के बढ़े मूल्य करे वापस नहीं तो सड़क पर बढ़ेगा संघर्ष- अरुण विद्यार्थी

सरकार तेल के बढ़े मूल्य करे वापस नहीं तो सड़क पर बढ़ेगा संघर्ष- अरुण विद्यार्थी

प्रकाश प्रभाव न्यूज

कौशाम्बी। 25 जून 2020

रिपोर्टर- राहुल यादव पिपरी

सरकार तेल के बढ़े मूल्य करे वापस नहीं तो सड़क पर बढ़ेगा संघर्ष- अरुण विद्यार्थी


घोड़ागाड़ी चलाकर कांग्रेसियों ने किया डीजल पेट्रोल रेट बढ़ोत्तरी का विरोध


कौशाम्बी। जहां एक ओर देश में कॅरोना संक्रमण से लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हुई है। तो वही देश की सरकार 17 रुपए 18 रुपये वाले डीजल को 80 रुपये में बेच रही है। जिससे देश के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यही नहीं इस मूल्य बढ़ोतरी का सीधा असर किसानों और आम लोगों की रोजमर्रा की चीजों में मूल्यवृद्धि के रूप में हो रही है। इसलिए सरकार को तत्काल डीजल और पेट्रोल को भी जीएसटी दायरे में लाना चाहिए जिससे इनका मूल्य कम हो और आम लोगों को राहत मिल सके उक्त बातें गुरुवार को जिला मुख्यालय में डीजल और तेल के मूल्य बढ़ोतरी के विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कही।

इस मौके पर घोड़ा गाड़ी पर बैठकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के मूल्य बढ़ोत्तरी का विरोध किया। कांग्रेसियों ने सरकार को तत्काल बढ़े मूल्य को वापसी के लिए कहा यही नहीं कांग्रेस के लोगों ने पेट्रोल और डीजल के बिक्री को भी जीएसटी के दायरे में लाने के लिए कहा, जिससे लोगों को भारी परेशानी से निजात मिल सके। कांग्रेसियों ने सरकार से बढ़े मूल्य वापसी को लेकर नारा लगाते हुए सरकार से इसकी तत्काल वापसी की मांग की यही नहीं पार्टी क लोगों ने घोड़ा गाड़ी पर बैठक के मूल्य वृद सांकेतिक विरोध भी किया  प्रमुख रूप से शाहिद सिद्धकी, आशीष कुमार मिश्रा पप्पू, कौशलेश द्विवेदी, तमजीद अहमद, रजनीश पांडे, बरसाती लाल पंडा, भारत गौतम, शशि प्रताप त्रिपाठी, राजनारायण पासी, इजहार अब्बास फूलचंद्र पासी, राजकुमार, देवेश श्रीवास्तव, विनोद चौधरी, उमेश पांडे, अनिल पांडे, आबिदा बेगम जितेंद्र शर्मा, मोहम्मद गुलाम, सरदार हुसैन रिजवी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *