सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते

प्रकाश प्रभाव न्यूज कौशाम्बी


कौशाम्बी। 17 मई 2020


सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे राशन कार्ड लाभार्थी




 

 कौशाम्बी। विकास खण्ड के  ग्राम पंचायत पाली उपरहार के कोटेदार भोला प्रसाद प्रजापति के यहा राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखाई दिये लाभार्थी ।

लॉक डाउन -3 के कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी  से  रोज की तरह आज भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  कार्ड लाभार्थी में उत्त्साह देखने को मिला जिससे यह साफ जाहिर होता है कि पब्लिक भी इस कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी में कार्ड धारकों ने भी सरकार के आदेशों का पालन करके यह सावित कर दिया कि इस खतरनाक बीमारी में हम सब मिलकर शासन प्रशासन का सहयोग करेंगे ।


 जानकारी के मुताबिक हम आपको यह बता देना चाहते है कि इस कोरोना वायरस जैसी गम्भीर बीमारी में  इन सभी  ने इस बीमारी के बारे में सभी से अपील की और  कहा कि आप और हम अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकते है और यह तभी सम्भव होगा जब आप लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर रहेंगे और 15 व 20 मिनट में साबुन से हाथ धुले तभी  सम्भव होगा जब आप लोग सरकार के नियमो का पूर्ण रूप से पालन करोगे और आपकी की सुरक्षा ही  आपके हाँथ है । कोटेदार भोला प्रसाद प्रजापति ने सभी कार्ड धारकों को बताया कि आप अपना गल्ला समय से ले जाये नही तो तीन महीने फिंगर न लगने से कार्ड भी कट सकता है ।

और अपने आस पास लोगो को भी यह सालह दे की कोई भी अपने घर से बाहर न निकले और यही कोई भी ब्यक्ति फालतू घर से बाहर निकलता है तो आप लोग प्रशासन को इसकी सूचना तुरंत करे ।

 


रिपोर्टर अनिल कुमार प्रकाश प्रभाव न्यूज बारा कौशाम्बी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *