सरकार के दावे को पलीता लगाते उनके ही विभागा अधिकारी ,

सरकार के दावे को पलीता लगाते उनके ही विभागा अधिकारी ,

प्रकाश प्रभाव न्यूज 

         उन्नाव



गौवंश संरक्षण लेकर सरकार के दावे को पलीता लगाते उनके ही विभागा अधिकारी , 


रिपोर्टर शिवम सिंह 



जिस सुबह के मुखिया योगी आदित्यनाथ हो जो स्वयं कभी गौ संरक्षण को लेकर के पूर्व की सरकार को घेरने में तनिक भी देरी नहीं लगाते थे आज उनके रहते  प्रदेश में गौशाला के नाम पर  किसान गाय दोनों ही परेशानियों से जूझते नजर आते हैं कागजों पर संख्या बता कर सरकार की पीठ थपथपाना जिले की एक गौशाला में जाकर जिले के सांसद विधायक एक कार्यक्रम कर अधिकारियों के साथ  फोटो खिंचवा कर मीडिया कवरेज करवा कर   वाहवाही लूटना सब बेमानी सा नजर आता है आज भी गौशाला किसानों की स्थिति जस की तस बनी हुई है जिले का कोई ऐसा मार्ग नहीं कोई ऐसा गांव नहीं जहां आपको आसानी से गौशाला वाले पशु दिखाई ना दें अगर किसी को नहीं दिखाई देता है तो वह है क्षेत्र के विधायक जिले के सांसद अधिकारी गण 

ताजा मामला उन्नाव की विकासखंड बिछिया अंतर्गत ग्रामसभा कुई थर का है जहां 

गांव में ही चयनित गौशाला है 

ग्रामीणों की माने  तो एक दिन पूर्व एक गौवंश की गांव के बाहर खेतों में मृत्यु हो जाती है जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा बिछिया विकासखंड के अधिकारियों को दी जाती है कई दिनों तक सूचना के बाद भी कोई अधिकारी जांच हेतु नहीं आता वहीं इससे पूर्व में भी इसी गांव में एक अन्य गौवंश मृत पाई गई थी जबकि मृतक गौवंश के कानों में पीले रंग का टैग लगा हुआ है  मौजूदा सरकार में जिले के किसानों की समस्या जस की तस है फिर भी जनप्रतिनिधि से लेकर जिले के आला अधिकारी इस ओर देखना पसंद नहीं करती

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *