सरकार के आदेश पर 8 जून को खुलेगा घुइसरनाथ धाम

सरकार के आदेश पर 8 जून को खुलेगा घुइसरनाथ धाम
प्रतापगढ़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार वर्मा
*प्रतापगढ़* बाबा घुइसरनाथ । 3 महीनें के बाद सरकार के आदेश के अनुसार 8 जून को मंदिर खोलें जाने पर बाबा घुइसरनाथ धाम की कमेटी हुई सख्त। एक बार में 5 लोग ही जल अभिषेक कर सकेंगे बाबा भोले काअब बाबा घुइसरनाथ का। जलाभिषेक करने के लिए बिभिन्न गंभीरता रखनी होगी तभी कर सकेंगे जलाभिषेक ।
लगभग तीन महीने के लाक डाउन के बाद आठ जून को बाबा घुइसरनाथ धाम भी भक्तों के दर्शन व जलाभिषेक के लिए खुल रहा है लेकिन यहां कतार बद्ध होकर ही सोसल डिस्टेंसिंग के साथ जलाभिषेक कर सकेंगे। मंदिर के महंत मयंक भाल गिरि ने बताया की मंदिर की साफ-सफाई करवाई जा रही है। सरकार की गाइडलाइंस के तहत हर बिंदु का बराबर पूरी गंभीरता से पालन किया जाएगा।
उन्होंने बताया की साफ-सफाई के साथ मंदिर में लगे सभी घंटों को हटा लिया गया है भक्तों को मुंह ढंक कर ही प्रबेश की अनुमति होगी मंदिर के कपाट खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है। मंदिर अब सुबह 5 बजे खुलेगा और रात्रि 9 बजे बंद कर दिया जाएगा। भक्तों से अनुरोध है कि वे किसी भी मूर्ती को स्पर्श नहीं करेंगे एक दूसरे से दूरी बना कर ही पूजन करेंगे । इस संकट की घड़ी में सभी का सहयोग जरूरी।
Comments