प्रतापगढ़ में 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 April, 2022 22:19
- 440

प्रतापगढ
13.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
प्रतापगढ़। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुशील कुमार मिश्रा ने बताया है कि जनपद में 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया है कि दिनांक 22 अप्रैल को प्रतापगढ़ मुख्यालय पर स्थित रोडबेज बस अड्डे पर प्रातः 10 बजे से चालकों/परिचालकों की सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच परीक्षण का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 24 अप्रैल को अयोध्या से प्रयागराज जाने वाली राजमार्ग पर स्थित भैरोपुर में अपरान्ह 1 बजे से स्कूली वाहनों के चालकों एवं टेम्पों टैक्सी तथा बस आदि के वाहन चालकों का आई0एम0ए0 एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया जायेगा। इसी प्रकार विभिन्न विभागों द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
Comments