सरोज एजुकेशनल कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल, क्रिसमस और नए साल का किया स्वागत

सरोज एजुकेशनल कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल, क्रिसमस और नए साल का किया स्वागत

PPN NEWS

22 दिसंबर 2023


सरोज एजुकेशनल कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल, क्रिसमस और नए साल का किया स्वागत


सरोज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट लखनऊ  के छात्रों ने अपने जूनियर्स के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया।  आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने तिलक लगाकर नए छात्रों को उनके आने वाले कल की शुभकामनाएं दी। सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट लखनऊ की ओर से मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर का चुनाव भी किए गए।फ्रेशर चुनाव के लिए हुए कई राउंड

छात्रों के लिए आयोजित फ्रेशर पार्टी का शुभारंभ सरोज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी इन मैनेजमेंट डिप्लोमा के प्रधानाचार्य रोहित सिंह  ने दीप प्रज्वलित कर किया।

  इसके ठीक बाद मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की गई। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर के चुनाव के लिए तीन राउंड रखे गए। छात्रों के प्रथम राउंड में रैंप वॉक कर अपना परिचय दिया, वही दूसरे राउंड में सभी प्रतिभागियों को अपना हुनर दिखाना था। मिस्टर और मिस फ्रेशर के अंतिम राउंड के लिए टैलेंट हंट रखा गया, जिसमें प्रतिभागियों को दर्शकों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देना था।


कार्यक्रम के अंत में सरोज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट डिप्लोमा के प्रधानाचार्य रोहित सिंह ने  मिस्टर फ्रेशर के खिताब से हरिओम और मिस फ्रेशर नेहा शुक्ला को नवाजा गया। 


संस्थान द्वारा आयोजित आज फ्रेशर पार्टी का सफल आयोजन संस्थान के मुख्य भूमिका में डिप्टी डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेटिव का पद संभाल रही मीनू चौधरी और अध्यापक एवं अध्यापिका एवं कर्मचारियों  के सफल नेतृत्व में संपन्न हुआ।


सरोज एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष इस कार्यक्रम के रहे मुख्य अतिथि चेयरमैन सुनील सिंह जी कार्यक्रम में कहा है कि हमारे देश के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ  विभिन्न कार्यक्रमों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहें है  शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्वस्थ मस्तिष्क की नींव रखी जाएगी।


वर्ष 2000 से लगातार छात्रों को तकनीकी और प्रबंधकीय क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रधान की जा रही है। फलस्वरूप वे विभिन्न क्षेत्रों में काम करके राष्ट्र के लिए योगदान दे रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *