मिशन " टेल तक पानी " की सफलता से गदगद समाज सेवी विष्णु जी महाराज ने मीडिया की जमकर की सराहना

मिशन " टेल तक पानी " की सफलता से गदगद समाज सेवी विष्णु जी महाराज ने मीडिया की जमकर की सराहना

प्रतापगढ 


11.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 




मिशन " टेलतक पानी " की सफलता से गदगद समाजसेवी विष्णु जी महराज ने मीडिया की जमकर की सराहना 


प्रतापगढ़ जनपद के शारदा सहायक जलशाखा से निकली मानिकपुर रजबहा का टेल हथिगवां थाना क्षेत्र का नौवस्ता गांव एवं हनुमाननगर गांव है लेकिन सिंचाई विभाग की अनदेखी की वजह से क‌ई वर्षों से टेलतक पानी नहीं पहुंचा था। अपने क्षेत्र के किसानों की इस गंभीर समस्या को बजरंग सेना विधानसभा अध्यक्ष विष्णु जी महराज ने मीडिया के सामने रखने के साथ-साथ शासन स्तर के उच्चाधिकारियों को स्थित से अवगत कराया। साथ साथ अतिशीघ्र पानी न पहुंचने पर आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी।सभी समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने और उच्चाधिकारियों को सूचना से आनन फानन में सिंचाई विभाग सक्रिय हुआ अधिशासी अभियंता प्रतापगढ़ अरविन्द वर्मा की अध्यक्षता में सहायक अभियंता सिंचाई खण्ड चतुर्थ शैलेन्द्र कोटार्य एवं अपर अभियंता मानिकपुर रजबहा अमित तिवारी  नेतृत्व में सिंचाई विभाग की पूरी टीम टेल तक पानी पहुंचाने में जुटी है।हथिगवां टेल क्षेत्र तक पानी पहुंच गया है जिससे किसानों की समस्या का समाधान हो गया है। इस मुहिम के सूत्रधार विष्णु जी महराज ने किसानों की समस्या को प्रकाशित करने के लिए मीडिया प्रभारी महोदयों , एवं अपनी बजरंग सेना टीम के साथ साथ अन्य सभी सहयोगियों  का आभार व्यक्त किया है जिन्होनें इस मुहिम में साथ दिया ।तथा पानी पहुंचाने में लगें  सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *