आरती का हाल जानने अस्पताल पहुँचे सांसद ,अवधेश के साहसिक कदम की किया सराहना
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 December, 2020 16:34
- 606

प्रतापगढ
19.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आरती का हाल जानने अस्पताल पहुँचे सांसद,अवधेश के साहसिक कदम की किया सराहना
सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर ने भरोसा दिलाया कि वह आरती और उनके परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। वर्ष 2020 के उत्तरार्ध में सोशल मीडिया में सुर्खियों में रही आरती मौर्य से 19 दिसंबर 2020 दिन शनिवार को कौशांबी संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने मुलाकात की। आरती से मिलने के लिए सांसद श्री सोनकर हास्पिटल में पहुंचे और आर्थिक सहायता भी प्रदान की। सांसद ने भरोसा दिलाया कि वह आरती और उनके परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।बता दें उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कुंडा क्षेत्र मेें बीते दिनों शादी के दिन बच्चे को बचाने के चक्कर में छत से नीचे गिरी आरती मौर्या की रीढ़ की हड्डी टूट गयी है। पति अवधेश ने इस हालत में भी आरती से विवाह किया। शोसल मीडिया पर अवधेश और आरती का विवाह सुर्खियों में रहा। शनिवार को कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर ने अस्पताल पहुंचकर आरती से मुलाकात की। सांसद विनोद सोनकर ने शादी की बधाई दी और आर्थिक सहायता देते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।अवधेश के फैसले की सराहना की।सांसद ने आरती मौर्या के पति अवधेश से भी मुलाकात कर उनके द्वारा लिये निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि आपने आज के युवाओं के साथ समाज को भी आईना दिखाया है। जो लोग आरोप लगाकर बहन बेटियों का उत्पीडऩ करते है। वही इसी समाज मे अवधेश मौर्या ने यह जानते हुए कि आरती मौर्या शादी के पूर्व दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल है। फिर भी आरती से शादी करके अवधेश ने मिशाल कायम किया। शादी के बाद एक पति का धर्म निभा रहे है। हम भगवान से कामना करते है कि जल्द से जल्द आरती ठीक हो। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष कमलेश सोनकर, जज कुमार, एमपी शुक्ल उपस्थित रहे।
Comments