डीपीआरओ ने विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण,सामुदायिक शौचालय की गुणवत्ता को सराहा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 January, 2021 19:32
- 448

प्रतापगढ
28.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैनहाशमी
डीपीआरओ ने विकास कार्यो का किया औचक निरीक्षण, सामुदायिक शौचालय की गुणवत्ता को सराहा
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कोटवा शुकुलपुर में गुरुवार को जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी नेऔचक निरीक्षण किया। डीपीआरओ ने निरीक्षण के दौरान गांव मे हुए विकास कार्यों की हकीकत खंगाली। जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर दुबे ने सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, कायाकल्प योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, व्यक्तिगत शौचालय प्राथमिक विद्यालय में कराए गए टाइल्स निर्माण कार्य, इंटरलांकिग, वॉटर रनिंग, समर्सिबल पम्प व प्राथमिक विद्यालय के शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होनें ग्राम सभा में बने सामुदायिक शौचालय की सराहना करते हुए कहा कि अन्य ग्राम पंचायतो को भी इस गांव मे सामुदायिक शौचालय के निर्माण व विकास कार्यो से सीख लेनी चाहिए। डीपीआरओ ने व्यक्तिगत शौचालयो के भी निर्माण को मानक के अनुरूप ठहराया। वहीं प्राथमिक विधालय का कायाकल्प भी बेहतर ढंग से किये जाने की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान प्रधान संघ के पूर्व महामंत्री आदर्श मिश्र ने उन्हें विकास कार्यो की जानकारियां प्रदान की। इस मौके पर एडीओ पंचायत राजेश तिवारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नीलोत्पल सिंह भी मौजूद रहे।
Comments