"सड़क सुरक्षा का करो सम्मान, न होगी दुर्घटना न हों आप परेशान "

"सड़क सुरक्षा का करो सम्मान, न होगी दुर्घटना न हों आप परेशान "

प्रतापगढ 



19.05.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



"सड़क सुरक्षा का करो सम्मान, न होगी दुर्घटना न होंगे आप परेशान" 



प्रतापगढ़। दिनांक 19 मई 2022 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग की मंशा के अनुरूप और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सर्वदा नंद के निर्देशानुसार जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से सड़क सुरक्षा के संदर्भ में 10 दिवसीय कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.इसी क्रम में आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य गरिमा श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में एवं सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ मोहम्मद अनीस के द्वारा प्रार्थना स्थल पर छात्राओं एवं स्टाफ को सड़क सुरक्षा के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया और यातायात के नियमों का पूर्ण रुप से पालन करने के लिए सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और बताया गया कि हम सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन पूर्णतया करेंl नशे की हालत में गाड़ी ना चलाएंl गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करेंl चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें एवं सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अनुसार ही वाहन का संचालन करेंl इसके पश्चात छात्राओं और स्टाफ द्वारा एक विशाल प्रभात फेरी निकाली गई जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ के प्रतिनिधि डॉ विंध्याचल सिंह प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरहदा प्रतापगढ़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.प्रभात फेरी एवं रैली शहर के विभिन्न मार्गों पर से होती हुई वापस विद्यालय में आकर समाप्त हुई.प्रभातफेरी के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया.इस अवसर पर छात्राएं निम्नलिखित प्रकार नारे लगा रही थी आपका भविष्य आपके हाथ, हेलमेट रखें अपने साथ एवं सुरक्षित ढंग से गाड़ी चलाएं ,अपने परिवार का जीवन बचाएं एवं लाल बत्ती का रखें ध्यान, नहीं तो कट जाएगा चालानएवं जो वाहन धीरे चलाएगा, वहीं दुर्घटना से बच पाएगा.इस अवसर ममता सिंह, प्रतिमा मिश्रा, पूनम सिंह, सूफिया, उमरा, प्रीति श्रीवास्तव ,उमर जमील ,समेत समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।इसी प्रकार राजकीय बालिका इंटर कालेज खरवई प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा मालती इंटर कालेज प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य गोकुल प्रसाद श्रीवास्तव के निर्देशन में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम कराए गए और प्रभात फेरी/रैली निकाल कर सड़क सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *