एडीएम (प्रशासन) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

एडीएम (प्रशासन) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज।कोविड से बचाव को बने नियमो का पालन करते हुये मगंलवार को मोहनलालगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)अमर पाल सिहं की अध्यक्षता में किया गया,सोशल डिस्टेसिगं का पालन कराते हुये मास्क लगाकर पहुंचे फरियादियों को सभागार में एक-एक कर बुलाकर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) अमर पाल सिहं व उपजिलाधिकारी किशुंक श्रीवास्तव ने उनकी शिकायते सुन निस्तारण का भरोसा दिलाया,लेकिन सभागार के बाहर सोशल डिस्टेसिगं नियमो को दरकिनार कर फरियादियों की भारी भीड़ लगी रही।
वही लखनऊ कमिश्नरेट बनाने के बाद से सम्पूर्ण समाधान दिवस को प्राथमिकता से ना लेने वाले दक्षिणी जोन के पुलिस उपायुक्त,अपर उपायुक्त सहित गोसाईगंज व मोहनलालगंज एसीपी अनुपस्थिति रहे,जिससे पुलिस अधिकारियों से शिकायते करने आये फरियादियों को मायूष होकर वापस लौटना पड़ा।
निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर चल रहे विधुत अधिकारियों कि अनुपस्थिति के चलते विधुत विभाग से जुड़ी समस्याये लेकर आये फरियादियों को भी निराश मन से वापस लौटना पड़ा।
सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) अमर पाल सिहं से सिसेंडी के केसरीखेड़ा की केतकी ने सरकारी चकमार्ग गाटा स०-563 पर से अवैध कब्जा हटाने के बाद दबंगो द्वारा पु:न अवैध कब्जे करने की शिकायत की तो वही खुजौली के रामनरेश ने खसरा स०-1616 के पास गांव मे बने चकमार्ग पर अवैध कब्जे,
गौरियाखुर्द कर ग्रामीणो ने सरकारी चकमार्ग पर दबंगो द्वारा अवैध कब्जे की शिकायते की,चकमार्गो पर अवैध कब्जो की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये एडीएम (प्रशासन) एडीएम को राजस्व टीम गठित कर अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिये,वही नन्दौली के संतोष कुमार सिहं ने आवारा पशुओ द्वारा खेतो में खड़ी फसलो को चौपट किये जाने की बात कहते हुये फसलो को बचाने के लिये आवारा पशुओ को गौशाल भिजवाये जाने की शिकायत की,एडीएम ने बीडीओ को आवारा पशुओ को गौशाला में भिजवाने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में निगोहा सीओ नईमुल हसन,तहसीलदार ज्ञानेन्द्र सिहं सहित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments