सपा प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से असामाजिक तत्वों के खिलाफ किया कार्यवाई की मांग
प्रतापगढ़
18.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सपा प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से असमाजिक तत्वों के खिलाफ किया कार्रवाई की मांग
प्रतापगढ़ जनपद के बाबागंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गिरीश पासी ने महेशगंज एवं संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए लोगों को चुनाव आयोग से चुनाव के दिन नजरबंद रखने के लिए किया मांग। जिससे किसी भी बूथ पर कैपचरिंग जैसी घटनाएं न हो सकें और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो सके। साथ मे यह भी आरोप लगाया है कि एक पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोका जा रहा है और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गिरीश पासी ने यह भी आरोप लगाया है कि पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबागंज द्वारा बूथों पर जाकर जबरन कब्जा भी किया जा सकता है। यह सब बातें चुनाव आयोग तक मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अपनी बातों को जिला निर्वाचन अधिकारी तक पहुँचाने का अपील किया है।

Comments