राजा भैया पर कुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज, सपा एजेंट ने दर्ज कराई रिपोर्ट
प्रतापगढ़
28.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राजा भैया पर कुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज, सपा एजेंट ने दर्ज कराई रिपोर्ट
यूपी के जनपद प्रतापगढ़ में जहाँ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के साथ सुभाष सिंह, गोपाल केसरवानी और 15 अन्य समर्थकों के ऊपर SC/ST समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। आपको बता दे कि रैयापुर बूथ पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के एजेंट राकेश पासी ने लगाया था मारपीट समेत जातिगत टिप्पड़ी का आरोप जिसके बाद धारा 147 धारा 367 342 323 504 506 और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।बता दें कि कुंडा इलाके के रैयापुर निवासी राकेश कुमार पासी ने आरोप लगाया था कि वह बूथ संख्या 209 रैयापुर पुर में समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट थे, तभी बूथ पर जनसत्ता दल के बूथ एजेंट टिंकू सिंह का किसी को फोन किये और बोले कि राकेश को बूथ से हटाओ नहीं तो जनसत्ता को वोट नहीं पड़ पाएगा ना ही वह कैप्चर हो पाएगा। तभी कुछ समय बाद राजा भैया, सुभाष सिंह, गोपाल केसरवानी अपने 15 समर्थकों के साथ आए और गाड़ी में भरकर ले गए। मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया, जातिसूचक शब्दों से गाली दिए गए जान से मारने की धमकी दी गई जिसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया था। इसी मामले को लेकर जब राकेश पासी ने कुंडा कोतवाली में तहरीर दिया तो पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल इस मामले पर अभी तक राजा भैया की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।देर रात दर्ज हुआ मुकदमा- सपा एजेंट की शिकायत पर पुलिस में उनका मेडिकल कराया और रविवार की रात 11:17 मिनट पर पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रघुराज प्रताप राजा भैया पुत्र नाम पता अज्ञात, सुभाष सिंह पुत्र नाम पता अज्ञात, गोपाल केसरवानी पुत्र नाम पता अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 367, 342, 323 504 504 एससी-एसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। वही कुंडा कोतवाल प्रदीप कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई। हालांकि तहरीर में यह स्पष्ट नहीं है कि यह रघुराज प्रताप सिंह कौन हैं। तहरीर में रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पिता का नाम व पता अज्ञात है।

Comments