सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर व ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित

Prakash Prabhaw News
सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर व ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
लखनऊ मोहनलालगंज क्षेत्र कें सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर व ब्लॉक प्रमुख विजय लक्ष्मी ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया यह सम्मान सफाई कर्मियों को भारत में फैले कोरोना वायरस(COVID-19) के कारण फैली महामारी से बचने के लिये एक महीने से चल रहे लाक डाउन के चलते अपनी जान जोखिम में डाल कर गांव गलियों में सफाई कार्य करने वाले ग्रामीण सफाई कर्मियो का वृहस्पतिवार को ब्लाक कार्यालय पर क्षेत्रीय विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर व ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी द्वारा मास्क,साबुन ,सेनेटाईजर,जैकेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया।तथा इस मौके पर मौजूद सपा विधायक अंब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा जहां पूरे देश प्रदेश के लोग कोरोना वायरस के कारण घर में रहकर अपने घर में रहकर लाक डाउन का पालन कर रहे है वहीं आप सभी लोग कोरोना योद्धा बनकर रात दिन कार्य कर रहे है। और गांव में जा जाकर लगातार साफ सफाई कर रहे हैं और समय-समय पर गांव में दवा का छिड़काव भी गलियों में जा जाकर कर रहे हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं और इस भयंकर महामारी नोवेल कोरोना वायरस को हराने में जी जान से लगे हुए हैं अगर इसी तरीके से सभी कुछ होता रहा तो निश्चित है कि हम लोग 1 दिन इस भयानक महामारी को हराकर इस पर सफलता जरूर हासिल करेंगे और अपने देश का नाम हम लोग एक बार फिर रोशन करेंगे यह सभी बातें सपा विधायक ने कही जब सभी सफाई कर्मियों को सम्मानित किया जा रहा था तो इस अवसर पर बीड़ीओ भोला नाथ कनौजिया, एड़ीओ पंचायत कमल किशोर शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि रमेश राही , आंशिका वर्मा,पी.अार. अो.हरीशंकर रावत,सहित ब्लाक कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख विजय लक्ष्मी ने नगराम थाने के पुलिस सहायता केंद्र देवी खेड़ा पहुंची वहां पर पहुंचकर सभी पुलिसकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर एसआई उमाशंकर सिंह व सिपाही सिंपी पाल व अन्य पुलिसकर्मियों को ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी के द्वारा सम्मानित किया गया मौके पर मौजूद सभी लोगों ने सपा विधायक अंब्रीश सिंह पुष्कर व ब्लॉक प्रमुख विजय लक्ष्मी की इस अच्छे काम के लिए खूब सराहना की।
Comments