सपा नेता दिनेश कुमार ने 134, पुवायां विधानसभा के दर्जनों गांवों का किया दौरा

PPN NEWS
सपा नेता दिनेश कुमार ने 134, पुवायां विधानसभा के दर्जनों गांवों का दौरा किया
ब्यूरो उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के नेता एवं पुवायां विधानसभा से सपा के संभावित प्रत्याशी एडवोकेट दिनेश कुमार ने पुवायां क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव गांव नुक्कड़ सभाएं कर सपा सरकार में चलने बाली जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया। एवं इस दौरान उन्होंने कहा आने बाले साल 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट व सपोर्ट करने के लिए निवेदन किया।
उन्होंने कहा भ्रस्टाचार एवं बेरोजगारी, महंगाई से जनता परेशान हो गई है। आम जनता को घर का खर्च चलाने में असमर्थ हो गई है। रोजमर्रा की मजदूरी करने बाले वर्ग से लेकर मध्यम वर्गीय परिवार बहुत परेशानियों से गुजर रहे है। घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। महंगगर चरम सीमा पार कर चुकी है। इस दौरान उन्होंने रुजहा खुर्द में श्रीमद्भागवत गीता का आनन्द लिया। एव खुटार स्थित गुरुद्वारा में मत्था ठेका और आशीर्वाद लिया।
इस दौरान सुखविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, सुखजिंदर सिंह, जसवीर सिंह, आशीष प्रताप, ओम प्रकाश शर्मा, हरिद्वरी लाल, डॉक्टर हरी प्रकाश प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष मिश्रीलाल पटेल, ओमी ठाकुर, बिपिन तिवारी, रंजीत सिंह, कुलविन्दर सिंह, देवेश ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।
Comments