सपा कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

PPN NEWS
सपा कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
ब्यूरो उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
तिलहर/शाहजहांपुर । नगर अध्यक्ष आरिफ अंसारी के नेतृत्व में जमा हुए समाजवादी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए सैनिकों और लखीमपुर में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी।
बुधवार देर शाम को समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष आरिफ अंसारी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी तिलहर नगर के शहीद कुटी पर एकत्रित हुए
एकत्रित समाजवादी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरिफ अंसारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में न तो किसान सुरक्षित हैं और ना ही जवान उन्होंने कहा कि जहां किसान आंदोलन को दबाने के नाम पर लगातार किसानों का शोषण हो रहा है तो वहीं लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर उन्हें मारने का काम किया गया।
महासचिव समाजवादी पार्टी तिलहर रवि यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों और जवानों की शहादत पर गंभीरता पूर्वक विचार करें और इन्हें रोकने का बंदोबस्त करे कैंडल लगाकर मृतक आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किए गए
कैंडल मार्च में जिला सचिव समाजवादी पार्टी नईम हुसैन, पूर्व जिलाध्यक्ष व्यापार सभा सौरव गुप्ता रवि, विधानसभा उपाध्यक्ष लालबाबू, पिछड़ा वर्ग नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शाक्य, राजीव यादव एडवोकेट, मो.इलियास अंसारी, मोहसिन, परवेज,वेग समीम अंसारी, मुस्ताक अहमद, देव कुमार मिश्रा, सदन अंसारी, दानिश खान, सादिक अंसारी, अनीश, तनवीर कुरेशी, सर्वेश, सुल्तान अंसारी उस्मान खान, यावर, अनिल रस्तोगी, शिव कुमार मिश्रा, राजा सम्मिलित रहे।
Comments