सांप के काटने से युवक की मौत घर परिवार में मचा कोहराम

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। मई 24 , 2020
जीतेन्द्र कुमार , रिपोर्टर
सांप के काटने से युवक की मौत घर परिवार में मचा कोहराम
कौशाम्बी। कौशाम्बी जनपद के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के आमीना का पुरवा गाँव में सांप ने एक युवक को डस लिया । युवक की चीख़ पुकार सुन ग्रमीण व परिजनों ने उसे झांड फुक कराने ले गयें । जहाँ युवक की हलात गम्भीर हो गई और उसकी हालत बिगड़ने लगी । हालात और बिगड़ने पर परिजन युवक को अस्पताल ले गए । जहां युवक की मृत्यु हो गई । युवक की मृत्यु से परिजनों में कोहराम मच गया ।
हरिलाल 30 पुत्र शिव दानी युवक घर के खेत की तरफ जा रहा था । रास्ते में जहरीले सांप ने युवक को डस लिया। युवक की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने देखा और परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को झाड़-फूंक कराने ले गए । युवक की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए । जहां युवक ने दम तोड़ दिया । इससे परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
Comments