उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन का कार्यक्रम संशोधित किया गया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 February, 2022 22:36
- 501

प्रतापगढ
07.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन का कार्यक्रम संशोधित किया गया
कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के प्रेस विज्ञप्ति के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन का कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 02 चरणों में दिनांक 28 जनवरी 2022 को घोषित किया गया था जिसे स्थगित करते हुये संशोधित कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया है कि दिनांक 15 मार्च से नामांकन पुनः प्रारम्भ होगा, नाम निर्देशन का अन्तिम दिनांक 19 मार्च निर्धारित है, नाम निर्देशनों की संवीक्षा 21 मार्च को होगी, नाम वापसी की अन्तिम तिथि 23 मार्च, मतदान 09 अप्रैल, मतगणना 12 अप्रैल को होगी। दिनांक 16 अप्रैल से पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा।जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी स्पष्ट करते हुये बताया है कि प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के सम्बन्ध में जो भी नाम-निर्देशन पत्र 04 और 05 फरवरी 2022 को भरे गये है उन पर भी ऐसे अन्य नाम-निर्देशन पत्रों के साथ विचार किया जायेगा जो 15.03.2022 से 19.03.2022 तक भरे जा सकते है।
Comments