सांसद के द्वारा सोरांव ब्लॉक का औचक निरीक्षण
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 2 November, 2020 21:59
- 848

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज रिपोर्टर - धनंजय कुमार पांडे
सांसद के द्वारा सोरांव ब्लॉक का औचक निरीक्षण
ब्लाक प्रमुख सोरॉव के आग्रह पर ब्लाक का औचक निरीक्षण करने पहुंची सांसद फूलपुर।
सोरांव/प्रयागराज। सोरांव विकासखंड पर सोमवार को फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल औचक निरीक्षण करने पहुंच गई। जहां उन्होंने विकास कार्यों के बारे में ब्लाक कर्मचारियों से जानकारी ली और विकास कार्यों से अछूते रहे ग्रामीणों को जल्द से जल्द सरकारी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में जमीनी स्तर पर पहले गरीबों व असहायों को योजनाओं को लाभ दिया जाए, साथ ही उन्होंने ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से भी यह अपील किया कि सरकारी योजनाओं से ग्रामीण पात्रता के आधार पर वंचित न रह जाए। सरकार की पहली प्राथमिकता है कि गरीब व असहायों की समस्याओं को तत्काल दूर किया जाए। इसके पूर्व सोरांव ब्लाक प्रमुख आलोक पांडे समेत तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर राजकुमार, सुरेंद्र चौधरी ,निर्मला पासवान, रूपम त्रिपाठी, मिथिलेश सोमवंशी ,संजीव शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे.
Comments