ब्लाक प्रमुख चुनाव में बदलते समीकरण से परिवर्तन की लहर चलने के संकेत

ब्लाक प्रमुख चुनाव में बदलते समीकरण से परिवर्तन की लहर चलने के संकेत

प्रतापगढ 


03.06.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


ब्लाक प्रमुख चुनाव में बदलते समीकरण से परिवर्तन की लहर चलने के संकेत




 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यद्यपि प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव को लेकर चुनाव तिथि घोषित करने में असमंजस बरकरार है, फिर भी संभावित प्रत्याशी अपनी राजनीतिक गोटें बिछाने में कोई कसर नहीं उठा रहे हैं। 

सूत्रों से पता चल रहा है कि उत्तर प्रदेश शासन किसी भी समय चुनाव आयोग को इस संबंध में अपनी सहमति देकर आनन फानन कुल 15 दिनों के अंदर चुनाव कराने का परामर्श दे सकता है।

जनपद प्रतापगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हथियाने एवं  समस्त  ब्लाकों के प्रमुख पद पर अपनी पार्टी के समर्थन से जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय नेतागण, सर्वेक्षण टीम भेज कर चुनाव के समीकरण की वर्तमान स्थिति से अवगत होना चाहते हैं। 

जानकारी तो यहां तक हो रही है कि इस बार दिग्गज नेताओं के क्षेत्रों में पड़ने वाले समस्त ब्लॉकों को संवेदनशील मानते हुए वहां निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु R.A.F एवं C.R P. सहित S.T.F. आदि की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन अभी से चौकन्ना है।

सूत्र बताते हैं कि सियासत की दांवपेच के माहिर प्रतापगढ़ के  दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी के क्षेत्र में पड़ने वाले सांगीपुर ब्लॉक को भी  अतिसंवेदनशील मानते हुए यहां के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से उत्तर प्रदेश शासन एवं चुनाव आयोग को अभी से लिखा पढ़ी की जा रही है।

वैसे सांगीपुर ब्लाक प्रमुख पद के 4 प्रत्याशियों में अशोक सिंह बबलू, रामकृष्ण मिश्र नगरहा, महाराजदीन यादव दीनदयाल एवं इंजीनियर ओम प्रकाश पांडेय गुड्डू का नाम ही फिलहाल चर्चा में आ रहा है। प्रत्याशियों की स्थिति तो पर्चा दाखिला और नाम वापसी के बाद ही साफ होगी।यद्यपि खुले तौर पर रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र में सन 1980 से कांग्रेस का वर्चस्व कायम रखने वाले  दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की ओर से कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी बनाने हेतु कोई सूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन उनकी ओर से प्रतिनिधिमंडल भेजकर चुनाव की समीक्षा की जा रही है। फिलहाल चर्चा में यही है कि अशोक सिंह बबलू ही कांग्रेस प्रत्याशी ही होंगे। लेकिन यदि प्रतिनिधिमंडल ने समीक्षा करके ब्लॉक के समस्त बीडीसी सदस्य के परिवर्तन मूड को बिना किसी लाग लपेट के अपने नेता को वास्तविकता से अवगत करा दिया तो प्रत्याशी बदलने पर भी वे विचार कर सकते हैं।


फिलहाल जहां, विगत 10 वर्षों से ब्लाक प्रमुख की गद्दी संभालने वाले अशोक सिंह बबलू अपने समर्थकों के साथ ब्लॉक के समस्त बीडीसी सदस्यों से संपर्क साधते हुए उन्हें अपने पक्ष में वोट देने के प्रयास में तत्पर दिखाई पड़ रहे हैं, वहीं, महाराजदीन यादव दीनदयाल एवं रामकृष्ण मिश्र नगरहा के अलावा इंजीनियर ओमप्रकाश पांडे गुड्डू भी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में जुटे दिख रहे हैं।


अभी हाल में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों के(पुराने के स्थान पर नये को चुनने के) परिवर्तनशील परिणामों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि ब्लॉक के समस्त बीडीसी सदस्यों की ओर से उठ रही चुनावी हवा का रुख बदलाव की ओर नजर आ रहा है। जिससे संकेत मिल रहे हैं कि ब्लॉक स्तर पर पिछले 10 वर्षों में हुए कथित विकास को लेकर हो रही चर्चाओं के अनुसार वर्तमान बीडीसी सदस्य बबलू सिंह की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं और बदलाव के मूड में हैं।

सूत्रों से यह भी पता चल रहा है कि जनपद के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भाजपा के पदाधिकारियों की निगाह, जिताऊ प्रत्याशी के रूप में इंजीनियर ओमप्रकाश पांडेय गुड्डू पर ही है। यदि कहीं भाजपा ने अपनी ओर से प्रत्याशी घोषित कर इंजीनियर ओमप्रकाश पांडेय गुड्डू को समर्थन दे दिया तो सांगीपुर ब्लाक प्रमुख का चुनाव कांग्रेस बनाम भाजपा हो जाएगा।

फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जहां अशोक सिंह बबलू अपने चुनाव प्रचार को लेकर आश्वस्त हैं, वहीं इंजी०ओम प्रकाश पांडेय गुड्डू  भी बीडीसी सदस्यों के आश्वासन से उत्साहित दिखाई पड़ रहे हैं और उनको अपने मिलनसार व्यवहार एवं भाषा शैली के माध्यम से प्रभावित करने में सफल दिखाई पड़ रहे हैं।

सांगीपुर ब्लाक प्रमुख का चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा, यह तो अभी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि

 वह तो सब कुछ सांगीपुर ब्लाक के समस्त बीडीसी सदस्यों के निर्णय पर ही निर्भर होगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *