संकट मोचन हनुमान मन्दिर हथगांव से चोरों ने मुकुट किया पार

संकट मोचन हनुमान मन्दिर हथगांव से चोरों ने मुकुट किया पार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

 

संकट मोचन हनुमान मन्दिर हथगांव से चोरों ने मुकुट किया पार


खागा/ फतेहपुर 


कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पुलिस की ब्यस्तता का नाजायज फायदा चोरों ने इस कदर उठाना शुरू कर दिया है। कि वो चोरी की वारदात को अंजाम देते समय भगवान को भी नहीं बख्स रहे हैं।


बीती रात अज्ञात चोरों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पुलिस ब्यस्तता का नाजायज फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने  हथगांव कस्बे के तेहीपारा वार्ड नम्बर नौ स्थित हनुमान जी के सिर में लगा मुकुट पार कर दिया।


सुबह मन्दिर पूजा करने पहुँचे मोहल्लेवासी मूर्ति में लगे गायब मुकुट को देखकर स्तब्ध रह गये।
जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए चोरों के बावत साक्ष्य ढूढने का काफी प्रयास किया। किन्तु पुलिस को ऐसा कोई भी सुराग हाँथ नहीं लगा। जिससे पुलिस चोरों तक आसानी से पहुँच सके।


वहीं हनुमान जी के मुकुट चोरी की असली वजह मन्दिर के प्रबंधक व रामदल अध्यक्ष आगेन्द्र साहू ने मंदिर की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर पुलिसिया बेपरवाही बताते हुए चोरों की गिरफ्तारी व मुकुट के शीघ्र बरामदगी की मांग की है।


वहीं मामले के बावत थानाध्यक्ष हथगांव ने बताया कि मंदिर प्रबंधन की दी हुई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत चोरों की तलाश की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *