युवा नेत्री समीक्षा की संकल्पना बेमिसाल --विवेक संकल्प

युवा नेत्री समीक्षा की संकल्पना बेमिसाल --विवेक संकल्प

प्रतापगढ


30.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


युवा नेत्री समीक्षा की संकल्पना बेमिसाल - विवेक संकल्प



यूथ आइकान लेखक उत्तर प्रदेश,उत्तर प्रदेश खेल एवं शिक्षा परिषद् के प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक संकल्प जी मिर्जापुर धरती की गौरव युवा नेत्री समीक्षा मिश्रा जी के विषय में बेबाकी से बात करते हुए कहते हैं कि नेत्री समीक्षा जी का व्यक्तित्व उच्चस्तरीय है जो कि भारतीय नारी शक्ति का खूबसूरत परिचय है। जो भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के मर्यादा का पालन करते हुए विनम्र स्वभाव से समाज के हित में कार्य करती है। आज के आधुनिक दौर जहां एक तरफ लोग चकाचौंध की दुनिया में खोते चले जा रहे हैं एवं अपनी संस्कृति की मूल भावना को बेचते चले जा रहें तो दूसरी तरफ ब्राह्मण कुल की गौरव समीक्षा जी भारतीय संस्कारों का समन्वय है। लेखक विवेक संकल्प जी कहते हैं कि समीक्षा जी सोशल मीडिया के माध्यम से हरेक मुद्दों पर खुलकर बोलती है एवं लोगों के प्रश्नों का उत्तर भी देती है। जो कि साफ-सुथरे समाज के लिए अच्छा है। युवा नेत्री समीक्षा मिश्रा जी राजनीति में बहुत ही सक्रिय रहती हैं जो कि ऐसे लोगों की जरूरत है। समय के साथ भारतीय राजनीति का स्वरूप बदलेगा किन्तु समीक्षा जी जैसे लोगों को समाज आगे लायें।विवेक संकल्प कहते हैं कि प्रिय बहना युवा नेत्री समीक्षा जी भविष्य में समय के साथ प्रबल जिम्मेदार भारतीय राजनीति की अविस्मरणीय स्थान प्राप्त कर सकती है। समीक्षा जी एक शब्द का मनन करना है अथक परिश्रम। भारत दुनिया का सबसे विशाल लोकतंत्र है यहां कि राजनीति की दिन-दिशा सदैव बदलती रहती है। ऐसे में जो नेता-नेत्री अथक परिश्रम कर सकते हैं वह भी भारतीय राजनीति में अपना एक अलग ही मुकाम प्राप्त कर सकते हैं। मुझें समीक्षा मिश्रा जी भविष्य का उज्ज्वल लगता है समय के साथ स्वयं को मजबूत एवं परिपक्व बनाने की आवश्यकता होगी जो कि स्वयं हो जायेगी। समीक्षा जी की सभी संकल्पना अवश्य पूरी हो।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *