हमारे संविधान का बखान पूरी दुनिया करती है --संजीव कुमार सिंह
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 January, 2022 18:32
- 409

प्रतापगढ
27.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हमारे संविधान का बखान पूरी दुनिया करती है---संजीव कुमार सिंह
प्रतापगढ़।जनपद के चिलबिला नियर साईं दाता कुटी स्थित सेंट जेवियर स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस। बल रानियों की गाथा के साथ फहराया गया तिरंगा। भारत माता की जय गणतंत्र दिवस अमर रहे आदि गगनभेदी नारे लगे कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान की प्रस्तुति हुई कार्यक्रम में बतौर अतिथि रहे स्कूल के प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य मे कहा कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है जिसका गुणगान बखान पूरी दुनिया करती है जो हमारे देश वासियों के लिए गर्व की बात है जहां प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस की विशेषता व शहीदों की यादों को ताजा किया वही स्कूल के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने लोकतंत्र में शिक्षकों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला वही सह प्रबंधक संतोष द्विवेदी ने शिक्षकों और छात्रों को गणतंत्र दिवस से प्रेरणा लेने के लिए आग्रह किया तत्पश्चात स्कूल की शिक्षिका लक्ष्मी व सुधा ने अपने गीत ऐ मेरे वतन के लोगों वंदे मातरम मेरे देश की धरती आदि गीतों को अपने मुखारविंदु मे ढाल कर अपनी प्रस्तुत से मौजूद लोगों का मन मोह लिया सभी टकटकी लगाए निहारते रहे और तालियों की गड़गड़ाहट लगाते रहे इस अवसर पर विनोद कुमार पांडे रवि शर्मा राकेश चौरसिया रेखा श्रीवास्तव प्रीति सिंह मंजू मिश्रा सुनीता आदि शिक्षक एवं भारी संख्या में दर्शक जमा रहे।
Comments