कानपुर: संजीत अपहरण कांड: एसपी साउथ ने फिरौती देने वाले स्थान पर जाकर तलाशे साक्ष्य
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट , ब्यूरो सुरेंद्र शुक्ला
कानपुर।
एसपी साउथ ने फिरौती देने वाले स्थान पर जाकर तलाशे साक्ष्य
कानपुर । बर्रा निवासी संजीत अपहरण हत्याकांड में अभी तक साक्ष्य हासिल न कर पाने को लेकर सवालों के घेरे में खड़ी पुलिस ने एक बार फिर से कवायद शुरू की है।
स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को एसपी साउथ ने सीबीआई जांच से पहले फिरौती देने वाले स्थान पर जाकर साक्ष्य तलाशने का प्रयास किया। एसपी साउथ दीपक भूकर, सीओ गोविंद नगर और बर्रा थाने की फोर्स के साथ पहले फिरौती वाला बैग फेंकने के स्थान पर पहुंचे।
यहां करीब आधे घंटे तक पुलिस टीम से उन्होंने फिरौती दिए जाने के बारे में जानकारी ली। इसके बाद पुलिस टीम हाईवे से उतरकर अंबेडकर नगर पहुंची, जहां टूटे पुल से होकर पुलिस टीम ने झाडिय़ों से घिरे निगरानी वाले स्थान को देखा।
यहां से कुलदीप, नीलू और सिम्मी फ्लाईओवर की निगरानी कर रहे थे। पुलिस ने झाडिय़ों के बीच साक्ष्य तलाशने के प्रयास हुए। आसपास भी छानबीन की। एसपी साउथ ने बताया कि जबतक सीबीआइ जांच शुरू नहीं होती तबतक पुलिस को ही जांच करनी है।
इसी क्रम में वह फिरौती वाले स्थान समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताते चलें कि अभी तक पुलिस को संजीत अपहरण-हत्याकांड में कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
Comments