प्रतापगढ में ग्राम सभा की भूमि को खाली कराएं जिलाधिकारी--संजय सिंह चौहान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 April, 2021 17:27
- 631

प्रतापगढ
11.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में ग्राम सभा की भूमि को खाली कराएं जिला अधिकारी ---संजय सिंह चौहान
प्रतापगढ़। संजय सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर प्रतापगढ़ के अंदर ग्राम सभा की भूमि पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने तथा ग्राम सभा की भूमि को निजी भूमि में परिवर्तित कराने का आरोप लगाया है। किसान प्रकोष्ठ के महासचिव ने कहा कि अगर प्रतापगढ़ के जिला अधिकारी 24 घंटे के अंदर ग्राम सभा की भूमि को खाली नहीं कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया तो आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने तहसील से उप जिला अधिकारी और अंततः जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध जताएंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जिला अधिकारी की करतूतों का पर्दाफाश करेंगे क्योंकि भू माफियाओं द्वारा ग्राम सभा की जमीन को कब्जा करने का यह कोई नया मामला नहीं है। प्रशासन की नाक के नीचे भ्रष्टाचार की वजह से सब हो रहा है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा और जो भी अवैध रूप से कब्जा किए हैं उसे खाली कराने के लिए संघर्ष करता रहूंगा। इस दौरान संजय सिंह चौहान ने बताया कि भू माफियाओं द्वारा जो जमीन कब्जा कर के बैठे हैं उनसे खाली करा कर गरीब और असहाय को दिया जाए जिससे गरीब असहाय का जीवन यापन हो सके।
Comments