लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी कांग्रेस--संजय मिश्रा
प्रतापगढ
16.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी कांग्रेस- संजय मिश्रा
प्रतापगढ जनपद के पट्टी विधानसभा क्षेत्र के कांधरपुर, गजरिया, अन्हवा(इटवा) उतरास, मंगरौरा, उधवापुर, कहैनिया सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में जन संपर्क करके प्रसिद्ध समाजसेवी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य 249 विधानसभा पट्टी की भावी प्रत्याशी संजय मिश्रा ने कहा कि लोगों की उम्मीदों पर कांग्रेस पार्टी खरा उतरेगी कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी उन्होंने कहा की पट्टी की जनता ने इस बार सादगी और ईमानदारी को चुनाव करने का फैसला किया है क्षेत्र का विकास ही हमारी प्राथमिकता है जनसंपर्क के दौरान राजकुमार पांडे, विनय मिश्रा, मोहित गिरी,आशीष सरोज, नीरज वर्मा, विनोद शंकर सरोज, राजेश गौतम, दिनेश कुमार गौतम ,तीर्थराज उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, दिनेश तिवारी ,राघवेंद्र प्रसाद तिवारी, मनोज गौतम ,सुभाष तिवारी ,राम अक्षयबर उपाध्याय, बृजेश पांडे ,राकेश कुमार तिवारी ,सदानंद गिरी हरि प्रकाश गिरी राम आनन्द गिरी ,राजेंद्र गिरी सहित तमाम लोगों से मुलाकात किये इस अवसर पर उनके साथ साधु ओझा, जगत मिश्रा ,विजय गिरी ,दिनेश तिवारी आदि लोग मौजूद थे।

Comments