संघर्ष से ही मिलती है सफलता --डॉ नीरज त्रिपाठी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 August, 2020 18:15
- 1297

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
संघर्ष से ही मिलती है सफलता - डॉ. नीरज त्रिपाठी
आजदिनांक-23.08.2020 को यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामसभा वासियों के साथ मिलकर अपना अपना योगदान श्रमदान के रूप में दिया l एवं लगातार 4 घण्टे तक श्रमदान किया गया l जनपद प्रतापगढ़ के सदर तहसील में शहर से संलग्न ग्राम सभा करनपुर करमचंद के पूरे पितई में पीडब्ल्यूडी सी.डी.-2 के अधिशाषी अभियन्ता श्री सुनील दत्त जी के निर्देश पर ए.ई. के नेत्तृत्व वाली टीम द्वारा सरोज चौराहे से देवकली मोड़ तक सर्वे कराकर आज से ठेकेदार सुधीर सिंह द्वारा कार्य का प्रारम्भ कर दिया गया है lए. ई.से फोन पर हुई वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि सबसे पहले सड़क पर जहाँ जहाँ बारिश का पानी भरा है वहाँ ईंट के अद्धे से गड्ढे को भाट कर ऊपर से GSB एवं G-3 गिट्टी को डलवाकर रोलर चलवाकर सड़क ऊंचा कराया जाएगा उसके बाद सड़क निर्माण किया जाएगा श्री त्रिपाठी ने कहा कि आज ग्रामसभा वासियों में काफी उत्साह देखकर मन को शान्ति मिली और जिस तरह से सभी ग्रामसभा वासियों ने अपना अपना योगदान श्रमदान करके दिया ये बहुत ही सराहनीय पहल है आने वाले समय मे लोग अपने कार्य के प्रति सचेत रहेंगे और अपनी आवाज खुद ही उठाएंगे l उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान नाली की सफाई एवं अधूरी बनाई गई नाली का निर्माण भी कराया जाएगा जिससे भविष्य में बारिश के पानी से सड़क एवं नाली की समस्या उत्पन्न न हो सके l श्रमदान में मुख्य रूप से ग्रामसभा करनपुर करमचंदा के एडवोकेट विश्व प्रकाश पाण्डेय ,विश्वदीपक श्रीवास्तव, आनन्द मिश्रा , विजय कुमार , पुन्नी लाल,अरुण सरोज, सुशील सिंह, राजू भैया,रोशन कुमार ,विमल कुमार ,नीरज वर्मा सलीम भाई,एहसान अहमद उर्फ राजू भाई, असलम, शिवकांत ,विनय मिश्र ,धर्मेंद्र कुमार ,मनीष सिंह, मनोज कुमार, मनोज रजक, आदि उपस्थित रहे l
Comments