नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल, कराया समस्याओं से अवगत
प्रतापगढ
08.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल, कराया समस्याओं से अवगत
प्रतापगढ।दिनांक 08 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ पूर्व माध्यमिक के जिला अध्यक्ष शाह आलम के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ श्री भूपेंद्र सिंह का स्वागत करते हुए शिक्षकों की समस्याओं के विषय में चर्चा किया इस अवसर पर जिला मंत्री राजेश सरोज कोषाध्यक्ष विजय दुबे संडवा चंडिका के अध्यक्ष धर्मराज सिंह, बिहार अध्यक्ष सुशील शुक्ला, मंगरौरा अध्यक्ष अरुण कुमार, लक्ष्मणपुर अध्यक्ष अर्जुन कुमार तथा सदर अध्यक्ष हीरालाल समेत पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक समस्याओं पर संतोषजनक चर्चा करते हुए जनपद प्रतापगढ़ को प्रेरक जिला बनाने की बात कही गई।

Comments