सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संडवा चन्द्रिका में हो रहा है गरीब एवं असहाय लोगों का इलाज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 March, 2021 17:52
- 446

प्रतापगढ
18.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडवा चंद्रिका में हो रहा है गरीब एवं असहाय लोगों का इलाज
प्रतापगढ जनपद के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडवा चन्द्रिका के अधीक्षक डॉ सुनील यादव का कहना है कि कोरोना काल की दूसरी लहर चल रही है इसमें लोग सावधान रहें और 60 साल के ऊपर वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। सप्ताह में 6 दिन ।और उन्होंने कहा कि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है लोग वैक्सीन को जरूर लगवाएं और उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं वैक्सीन को लगवाया है और उन्होंने कहा कि लोगों का जीवन बहुत ही कीमती है सतर्क रहें। दवाई भले ही आ गई है लेकिन कोई ढिलाई कतई न करें और उन्होंने कहा कि जिन लोगों को शुगर है टीवी है या अन्य बीमारी है उन लोगों को पहले वैक्सीन लगाई जा रही है और उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि सबको बहुत जल्द वैक्सीन का डोज मिले जिससे लोग सुरक्षित रहें देश हित के लिए लोगों का जीवन बहुत ही अमूल्य है।
Comments