संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका हुआ घर पर मिला नवयुवक का शव।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका हुआ घर पर मिला नवयुवक का शव।
अमेठी जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नवयुवक द्वारा संदिग्ध अवस्था में फांसी लगा लेने की खबर से पूरे गाँव मे कोहराम मच गया । ग्रामीणों द्वारा भी मामले में दिलचस्पी न लेने की वजह से दोपहर बाद तक लांश फांसी के फंदे पर ही लटकी रही।
घटना मोहनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कटोरवा मजरे फूला की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटोरवा निवासी गंगा बक्श मानसिक रूप से कमजोर है जो सोमवार सुबह करीब 8 बजे शौच के लिए घर से बाहर गए हुए थे एवं उनका पुत्र सुमित सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष घर पर अकेला था । जबकि नवयुवक की मां और उसका छोटा भाई नवयुवक की मौसी के यहां गया था। उसी वक्त नवयुवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों की माने इस आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला भी है युवक सुमित सिंह का रायबरेली की किसी शिवानी नाम की लड़की से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था जिनका पिछले दिनों कोर्टमैरिज भी हुआ था । दोनों में किसी बात को लेकर बीती रात में फोन पर काफी झगड़ा भी हुआ था।
मृतक की माँ के अनुसार सोमवार सुबह उसने फोन पर मृतक से बात भी की थी तब सुमित फोन पर बार-बार शिवानी के नाम की रट लगाए हुए था। घटना के बाद सोमवार दोपहर 2 बजे तक लाश फांसी के फंदे पर ही लटकती रही । एकाएक हुई इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
संवाददाता महमूद अहमद
Comments