प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाया और पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 November, 2020 14:58
- 582

प्रतापगढ
15.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाया और पर्यावरण बचाने का दिया संदेश - अजय क्रांतिकारी
प्रकाश पर्व दीपावली को पर्यावरण सेना ने अनोखे अंदाज में मनाकर लोगों को प्रदूषण मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्ष रक्षा का संदेश दिया। पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी के नेतृत्व में खमपुर दूबे पट्टी में पर्यावरण सैनिक रंजन प्रसाद दूबे के आवास पर वृक्षों की पूजा-आरती कर उनके प्रति ऑक्सीजन के रूप में प्राणवायु देने पर आभार व्यक्त करते हुए वृक्षों की रक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।साथ सभी उपस्थित लोगों को प्रदूष मुक्त दिवाली मनाते हुए पौधरोपण के साथ आ संरक्षण और पराली प्रदूषण को रोकने हेतु जागरुक किया गया।
इस अवसर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा दीवाली प्रकाश का पर्व है हमें लोगों के सुख और समृद्धि की कामना करनी चाहिए।बढ़ते प्रदूषण के कारण इसमें बाधा पड़ रही है।हमें चाहिए कि हम प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाते हुए पर्यावरण की सुरक्षा करें। पेड़ों संग दीवाली इस चेतना को आगे बढ़ाने का प्रयास है।उन्होंने सभी से पटाखा मुक्त और पर्यावरण के अनुकूल दीवाली मनाने का आह्यन किया। इस मौके पर शिव सागर शुक्ला, रवि प्रकाश मिश्र,श्रीकांत दुबे, रंजन प्रसाद दूबे,राघवेंद्र दूबे(रिंकू) विजय कुमार दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
Comments