मोहनलालगंज कस्बे में अनियंत्रित होकर बालू लदा ट्रक पलटा, चालक व खलासी बाल बाल बचे,

मोहनलालगंज कस्बे में अनियंत्रित होकर बालू लदा ट्रक पलटा, चालक व खलासी बाल बाल बचे,

PPN NEWS

मोहनलालगंज, लखनऊ।

मोहनलालगंज कस्बे में अनियंत्रित होकर बालू लदा ट्रक पलटा, चालक व खलासी बाल बाल बचे,

घंटो रहा यातायात बाधित


रिपोर्ट-सरोज यादव।


लखनऊ-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहनलालगंज कस्बे में मौरावां मोड़ के समीप एक घर एवं दुकान के सामने से बालू लदे ट्रक के पलट जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रक रायबरेली से लखनऊ जा रहा था, तभी ट्रक चालक को झपकी आ जाने की वजह से ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया जिससे उसमें लदी बालू सड़क पर फैल गई।


हालांकि इस दुर्घटना में ट्रक के चालक एवं खलासी बाल बाल बच गए। मोहनलालगंज कस्बावासियों ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे रायबरेली से लखनऊ जाने के दौरान बालू लदा ट्रक मोहनलालगंज कस्बे में मौरावां मोड़ के समीप ट्रक चालक को झपकी आने की वजह से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया।


प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे ने बताया कि आज सुबह रायबरेली से लखनऊ जा रहा एक ट्रक जिसका नंबर यूपी 32 जीएन 3730 है। जो कस्बे में एक घर एवं दुकान के सामने ट्रक चालक कमलेश कुमार निवासी बछरावां, रायबरेली को अचानक झपकी आने से डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया लेकिन संयोगवश किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस दुर्घटना में ट्रक के चालक एवं खलासी भी बाल बाल बच गए।


ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तथा ट्रक को एनएचआई और क्रेन मशीन बुलवाकर हटाया गया साथ ही लखनऊ-रायबरेली राजमार्ग को वन-वे कराने के साथ ही डायवर्जन हेतु पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई और सड़क पर पड़ी बालू को हटवाने के साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *